S.No Name Father's Name Admission No TC No. Class Session View

News & Events

  • An Important Information (Admission 2024-25)

    RCSE के निर्देशानुसार स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल सागवाड़ा में कक्षा 6 से 9 में प्रवेश हेतु आवेदन 01 मार्च से 11 मार्च 2024 के मध्य भरे जा सकेंगे।
    स्कूल की वेबसाइट www.svgmssagwara.com पर आवेदन पत्र की पीडीएफ अपलोड की हुई है। आवेदन की प्रिंट लेकर भर कर अंतिम दिनांक से पूर्व स्कूल में जमा किया जाना है।
    1 मार्च से 11 मार्च के बीच स्कूल के कार्यदिवस को दोपहर 02:00बजे से शाम 04:30 बजे तक ही आवेदन जमा किया जा सकता है।
    प्रवेश बाबत सूचना अथवा पूछताछ के लिए विद्यालय समय में  (6350009040) सम्पर्क किया जा सकता है।


  • Admission In Class 6,7,8,9

    ADMISSION OPEN

    Model School Sagwara
    राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के निर्देशानुसार स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल सागवाड़ा में प्रवेश हेतु आवेदन की प्रक्रिया 01 मार्च  2024  शुक्रवार से प्रारंभ होगी। कक्षा 6 की 80 सीटों एवम कक्षा 7,8,9 में सम्भावित रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु आवेदन किये जा सकते है।
    आवेदन 1 मार्च से 11 मार्च के बीच स्कूल के कार्यदिवस को दोपहर 02:00बजे से शाम 04:30 बजे तक ही जमा किया जा सकता है।

    शिक्षा परिषद के निर्देशानुसार कक्षा छह से आठ में प्रवेश समिति की ओर से प्रोविजनल रूप से चयनित विद्यार्थियों की सूची 18 मार्च 2024 को जारी कर स्कूल की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। चयनित विद्यार्थियों को सभी दस्तावेज सत्यापन के समय विद्यालय में जमा करवाने होंगे। 
    कक्षा 9 में प्रवेश पूर्व परीक्षा (Entrance Exam) द्वारा होगा। 
    परीक्षा की दिनांक 15 मार्च 2024 शुक्रवार व परीक्षा का समय :- सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक l
    प्रवेश बाबत सूचना अथवा पूछताछ के लिए विद्यालय समय में  (6350009040) सम्पर्क किया जा सकता है।
    Registration strating Date:-
    01/03/2024
    End date:-
    11/03/2024
    आवेदन 1 मार्च से 11 मार्च के बीच स्कूल के कार्यदिवस को दोपहर 02:00बजे से शाम 04:30 बजे तक ही जमा किया जा सकता है।
    प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन ऑफ़लाइन ही मान्य है।
    रजिस्ट्रेशन हेतु आवेदन पत्र की पीडीएफ विद्यालय की web site :- 
    www.svgmssagwara.com पर अपलोड की हुई है


  • Contact For Scholarship

    Scholarship Incharge 
     
    छात्रवृत्ति से सम्बंधित जानकारी के लिए छात्रवृत्ति प्रभारी से सम्पर्क करें।

    Mr. Vinod Angari

    Mob:- 91664 67986


  • बा-बापू वन का शुभारम्भ


    पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्द्धन हेतु  विद्यालय परिवार द्वारा बा-बापू वाटिका का शुभारम्भ किया गया जिसमे 150 छायादार व फलदार पेड़ों का वृक्षारोपण किया गया | सभी पेड़ों पर ट्री गार्ड लगाकर उन्हें सुरक्षित किया गया |